मेयर ने सीवरेज, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिये निर्देश
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मेयर सुमन बहमनी हर वार्ड का दौरा कर जल निकासी के इंतजाम करवा रही है। मेयर सुमन बहमनी ने निगम अधिकारियों के साथ श्रीनगर कॉलोनी का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान यहां सीवरेज ब्लॉक मिला और सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं मिली। मेयर सुमन बहमनी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ब्लॉक पड़े सीवरेज को दुरुस्त करने और सफाई अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। मौके पर क्षतिग्रस्त मिली नाले की स्लैब को भी ठीक करने के लिए मेयर ने अभियंता शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मनोनीत पार्षद सीमा गुलाटी, पार्षद अरुण पप्पू, सीएसआई हरजीत सिंह, जेई गगन संधू, एसआई अमित कांबोज, एएसआई सचिन कांबोज, गीता कपूर, दिव्या जिंदल, आशु, दिव्या सिंघल आदि मौजूद रहे। श्रीनगर कॉलोनी में नंद ग्राउंड के पास एक सीवरेज प्वाइंट ब्लॉक मिला। मेयर ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। मेयर ने सीएसआई को तुरंत गंदगी की सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने का कार्य किया जा रहा है।