मेयर ने निगम के नागरिक सुविधा का किया औचक निरीक्षण
Mayor did a surprise inspection of the civic amenities of the corporation
हिसार, 7 जुलाई (हप्र)
मेयर प्रवीण पोपली ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नागरिक सुविधा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान नागरिक सुविधा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी को उन्होंने व्यवस्था बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
इसके साथ उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के टोल फ्री नम्बर पर आने वाली शिकायतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। मेयर ने शिकायतों के समाधान के उपरांत जानकारी शिकायतकर्ता को सूचित करने को कहा। मेयर प्रवीण पोपली ने नागरिक सुविधा केन्द्र में आए नागरिक की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिक सुविधा केन्द्र का कार्य के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों का कार्य समय अनुसार हो सके। मेयर ने कर्मचारियों को आदेशित किया कि नागरिकों की प्रॉपर्टी से सम्बन्धित आवेदनों के लिए कागजात जांच करके पूर्ण दस्तावेजों के साथ फाइल लगाए ताकि कम से कम फाइलें रिवर्ट हो और नागरिक के आवेदनों का जल्द से जल्द निपटान हो सके।
हिसार के नगर निगम कार्यालय स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में औचक निरीक्षण करते मेयर प्रवीण पोपली।-हप्र