अंडर-14 भैयाओं में हरियाणा का मयंक सैनी रहा द्वितीय
गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय तीरंदाजी खेलकूद समारोह के दूसरे दिन देशभर से आई विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। अंडर-14 भैयाओं की प्रतियोगिता में तमिलनाडु से भैया संजीवश्री ने 545 अंकों के साथ प्रथम और आकाश ने 509 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 बहनों की प्रतियोगिता में तमिलनाडु से बहन ने निशीथा ने 292 अंकों के साथ प्रथम स्थान और बहनश्री ने 35 अकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 भैयाओं की प्रतियोगिता में राजस्थान से दिशांत चौधरी 681 अंकों के साथ प्रथम स्थान और भैया विशाल 518 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 भैयाओं की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से भैया अभिषेक 529 अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं हरियाणा से भैया मयंक सैनी 506 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-19 बहनों की प्रतियोगिता में तमिलनाडु से बहन प्रवीना 608 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ख्याति यादव 575 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। द्वितीय दिन के समारोह में उपस्थित विद्या भारती के वरिष्ठ अधिकारियों एवं खेल आयोजकों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।