ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विक्रांत भूषण की जगह अब मयंक गुप्ता बने सिरसा के एसपी

सिरसा, 22 अप्रैल (हप्र) जिले में 19 माह तक प्रभावशाली सेवाएं देने के बाद एसपी विक्रांत भूषण का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस मयंक गुप्ता ने जिले की कमान संभाल ली है। विक्रांत भूषण ने 23 अगस्त...
सिरसा के नये एसपी मयंक गुप्ता । -हप्र
Advertisement

सिरसा, 22 अप्रैल (हप्र)

जिले में 19 माह तक प्रभावशाली सेवाएं देने के बाद एसपी विक्रांत भूषण का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस मयंक गुप्ता ने जिले की कमान संभाल ली है। विक्रांत भूषण ने 23 अगस्त 2023 को पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था को मजबूत किया और नशा तस्करों, फर्जी फर्मों और हवाला कारोबारियों पर कड़ा शिकंजा कसा। उन्होंने मेडिकल ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ी और गांवों में खेल आयोजनों के जरिये युवाओं को नशे से दूर रखने की अनूठी पहल की। क्रिकेट बुकीज की धरपकड़ से लेकर नशा तस्करों की संपत्ति पर जेसीबी चलवाने तक वे लगातार फ्रंटफुट पर रहे। अब जिले के नए एसपी मयंक गुप्ता से जनता को अपराध और नशे पर पहले से ज्यादा सख्त रवैये की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement