मयंक डूडी की हरियाणवी फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
वैश्य स्कूल दादरी के पूर्व छात्र मयंक डूडी पुत्र प्रदीप डूडी ने अपने निर्देशन कौशल से एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। उनकी हरियाणवी फिल्म 'बैंगन' को इंडियन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह फिल्म फेस्टिवल भारत में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों फिल्मकार अपनी प्रस्तुतियां भेजते हैं।
वैश्य एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता व शिक्षक विनोद मलिक ने मयंक को बधाई देते हुए कहा कि मयंक एक प्रतिभाशाली छात्र हैं, जिसे थिएटर और निर्देशन के प्रति असाधारण लगाव रहा है। उसकी मेहनत ने आज उसे यहां तक पहुंचाया है। बृजमोहन कौशिक, प्रदीप चिडि़यावाला, डा. ललित महाजन, संजय गोयल, नरेश ऐरण, सतीश बंसल, बलराम गुप्ता इत्यादि ने मयंक डूडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।