मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को हिसार में

नरवाना, 19 जनवरी (निस) वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नरवाना में हुई। मीटिंग में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादियां करवाने की तैयारियों पर विचार किया गया। इस...
नरवाना में रविवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग में हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 19 जनवरी (निस)

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नरवाना में हुई। मीटिंग में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादियां करवाने की तैयारियों पर विचार किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश उप प्रधान कैलाश सिंगला, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, प्रदेश सह सचिव सुरेश गोयल व निरंजन गोयल, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज मोहित बंसल, बॉबी जिंदल, गौरव गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन, हिसार में संगठन द्वारा जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। कन्यादान शहर के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा। सामूहिक विवाह में हर जोड़े को हर जरूरत का सामान प्रदान किया जाएगा।

Advertisement
Show comments