Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहुतकनीकी संस्थान में मारुति सुजुकी ने स्थापित की ‘स्मार्ट फैक्टरी लैब’

नीलोखेड़ी, 7 मई (निस) गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित ‘स्मार्ट फैक्टरी लैब’ (इंडस्ट्री 4.0) का उद्घाटन किया गया। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदेशभर में यह पहली ऐसी लैब है, जो स्थानीय संस्थान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नीलोखेड़ी, 7 मई (निस)

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित ‘स्मार्ट फैक्टरी लैब’ (इंडस्ट्री 4.0) का उद्घाटन किया गया। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदेशभर में यह पहली ऐसी लैब है, जो स्थानीय संस्थान में स्थापित की गई है।

Advertisement

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मारुति के उपप्रधान संजय नारंग, मारुति के महाप्रबंधक समद खान, मारुति के बिजनेस डेवलपमेंट (नॉर्थ) के निर्मल सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक योगेश श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक (डिडक्टिक) आर. उगेश तथा राष्ट्रीय मुख्य डिडक्टिक हरीश नचनानी ने शिरकत की। संजय नारंग और संस्थान की प्रधानाचार्या बेनू बजाज ने उद्घाटन पटिका से पर्दा हटाकर एवं मां सरस्वती की फोटो के आगे दीप प्रज्वलन कर लैब का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि संजय नारंग ने मशीन का स्टार्ट बटन दबाकर मशीनों का डेमो शुरू किया। उसके बाद हरीश नचनानी व आर. उगेश ने सभी मशीनों का डेमो दिया।

मंच का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक अजय मलिक ने किया। वहीं मेजबान संस्थान के टीपीओ विकास कुमार, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ प्राध्यापकों व एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथियों से कदम ताल मिलाते हुए समारोह स्थल तक ले गए। प

्रधानाचार्या बेनू बजाज ने बताया कि संस्थान के मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ट्रेड के 57 विद्यार्थियों ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी का टेस्ट क्वालिफाई किया है। प्राध्यापिका मोनू व अन्नू बाला और वॉलंटियर छात्राओं ने तिलक लगाया।

Advertisement
×