फर्ज़ के लिए समर्पण की मिसाल बने शहीद गुरदास और भागीरथ
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन डबवाली में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन वीर सिपाहियों को नमन किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यपालन में सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें सिपाही गुरदास और सिपाही भागीरथ शामिल थे, जिन्होंने 23 दिसंबर 1995 को डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान राजीव मैरिज पैलेस में हुए भीषण अग्निकांड में अपने अदम्य साहस और मानवता की मिसाल पेश की थी। उस भयावह हादसे में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित 442 लोगों की जान चली गई थी, लेकिन इन दोनों बहादुर सिपाहियों ने अनेक मासूमों को मौत के मुंह से निकालकर नया जीवन दिया। जब वे स्वयं बाहर निकलने लगे तो आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया और दोनों वहीं शहीद हो गए।
एसपी निकिता खट्टर ने इस अवसर पर दोनों शहीदों की पत्नियों सतपाल कौर और उमा रानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सिपाही गुरदास और भागीरथ की शहादत हर पुलिसकर्मी के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में डीएसपी संदीप धनखड़, कपिल अहलावत, सुभाष चंद्र, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
पानीपत (हप्र) : पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस शहीदी दिवस पर एसपी भूपेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों एवं डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित व राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एसआई डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर के संयोजक रहे। लाइन ऑफिसर सत्यवान के सहयोग से शिविर का शुभारंभ किया। सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रजत गुप्ता व उनकी टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया और शिविर में करीब 20 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।