शहीदी यात्रा का पिहोवा में होगा भव्य स्वागत : मुल्तानी
गुरु तेग बहादुर की अमर शहादत को समर्पित शहीदी शताब्दी समारोह यात्रा का 23 नवंबर को पिहोवा में भव्य स्वागत जाएगा। कुलदीप सिंह मुल्तानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा के रोड़ी से चली यह ऐतिहासिक...
गुरु तेग बहादुर की अमर शहादत को समर्पित शहीदी शताब्दी समारोह यात्रा का 23 नवंबर को पिहोवा में भव्य स्वागत जाएगा। कुलदीप सिंह मुल्तानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा के रोड़ी से चली यह ऐतिहासिक यात्रा सबसे पहले गांव दीवाना में प्रवेश करेगी। इसके बाद बड़ा दीवाना, छोटा दीवाना, लांगरी, कराह साहब, मोहनपुर, धूप छड़ी मुरथल्ली, कांता फार्म, बाबा मक्खन शाह लबाना गुरुद्वारे में नतमस्तक होते हुए आगे बढ़ेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम गुरुद्वारा बाउली साहिब में होगा।
मुल्तानी ने कहा कि 24 नवंबर को यात्रा एसआईएस एकेडमी, टिकरी, मलिकपुर, बैक की लुखी, संतोख पुरा, हसनपुर और बलाही समेत कई गांवों से होकर छठी पातशाही गुरुद्वारा कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। यहां पूरे प्रदेश में निकाले जा रहे नगर कीर्तन और अन्य यात्राओं का एक साथ समापन किया जाएगा। डाॅ. अवनीत वड़ैच ने कहा कि यात्रा की अगुवाई 350 बाइक सवार नौजवान करेंगे। जिला परिषद की चेयरपर्सन कमलजीत कौर ने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदी समारोह को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हरियाणा सरकार की ओर से ऐतिहासिक पहल साबित होगा। इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, रणजोत बाजवा, प्रीतम मल्ली, हरमन दीप विर्क, नगर पार्षद विक्की, जयपाल कौशिक व जोगिंदर सिंह बेदी मौजूद रहे।

