शहीद सिपाही राजेश कुमार संस्कृति स्कूल भागल में किया पौधारोपण
शनिवार को शहीद सिपाही राजेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भागल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत एनएसएस वॉलंटियर्स ने स्कूल प्रांगण में पेड़ लगाए। स्कूल प्रधानाचार्य रघबीर सिंह ने कहा कि सावन के महीने में लगाए गए पेड़ बहुत जल्दी फलते-फूलते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने की दृष्टि से अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि वे पेड़ लगाने के लिए ग्रामीणों को भी प्रेरित करें। एनएएसएएस अधिकारी सतिंदरपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना समाज के हर एक नागरिकों का कर्तव्य बनता है। सुरक्षित और साफ-सुथरे पर्यावरण से ही मनुष्य स्वस्थ जीवन जी सकता है। मैडम कृष्णा पूनिया ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया। इस मौके पर अर्चित शर्मा, नवल कालड़ा, मनदीप कौर, सुरेंद्र कुमार, साधना, दीपाली, विकास टंडन, ललित मलिक भी मौजूद रहे।