मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव किनाला में विवाहिता ने लगाई फांसी, तीन पर केस दर्ज

उकलाना मंडी (निस) : गांव किनाला में विवाहिता ने ससुरालजनों से तंग आकर फांसी लगाई, जिसको लेकर विवाहिता के पति और उसकी दो बहनों पर मृतका के भाई के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतका धनपति के...
Advertisement

उकलाना मंडी (निस) : गांव किनाला में विवाहिता ने ससुरालजनों से तंग आकर फांसी लगाई, जिसको लेकर विवाहिता के पति और उसकी दो बहनों पर मृतका के भाई के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतका धनपति के भाई देवेंद्र गांव ईश्वरवाल जिला भिवानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हम 6 बहनें और मैं अकेला भाई हूं और मेरी बड़ी बहन की शादी लगभग 17/18 साल पहले गांव किनाला के सुरेंद्र के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। शादी के बाद से सुरेंद्र मेरी बहन धनपति के साथ मारपीट करता रहता था और काफी बार समझाया, लेकिन सुरेंद्र मेरी बहन को लगातार टोर्चर करता रहता था, जिसके कारण मेरी बहन तंग रहती थी। 30 मार्च का सायं 8 बजे मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बहन धनपति को हार्ट अटैक आ गया है। सूचना पाकर परिवार सहित गांव किनाला पंहुचा तो घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी और घर के अंदर जाकर जब मैंने और मेरी बहन बबली ने देखा तो मेरी बहन धनपति के गले पर रस्सी के निशान थे। मेरी बहन ने मेरे जीजा सुरेंद्र व उसकी बहने कल्लो और बाली से तंग आकर अपनी जान दी है। जांच अधिकारी फलेल सिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया और शव का दाह संस्कार गांव किनाला में किया गया।

Advertisement
Advertisement