त्योहार वाले दिन खुले रहेंगे बाजार : विज
शहर के बाजारों में साप्ताहिक अवकाश के निर्णय हेतु बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक प्रमोद विज की अगुवाई में पुलिस व निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें बाजार प्रधानों द्वारा विधायक और प्रशासन के समक्ष अलग-अलग दिनों में बाजार को बंद करने का औपचारिक प्रस्ताव रखा गया व बाजार में यातायाव व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सुबह 10 से रात 8 बजे तक ई रिक्शा, रेहड़ी एवं लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को 4 बजे बाजार प्रधान आपसी सहमति से तय करके किस दिन कौनसा बाजार बंद होगा, यह निर्णय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को बतायेंगे। विज ने कहा कि दशहरे से एक हफ्ते पहले और दिवाली के एक हफ्ते बाद तक साप्ताहिक अवकाश न करने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं त्योहार वाले दिन मार्केट बंद न करने का भी निर्णय बाजार प्रधानों द्वारा लिया गया हैद।