मार्केट कमेटी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने संभाला पदभार
मार्केट कमेटी नारायणगढ़ के नवनियुक्त चेयरमैन नरेन्द्र राणा व वाइस चेयरमैन भूषण अग्रवाल ने 17 सदस्यों सहित हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस...
नारायणगढ़ में शुक्रवार को राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण करते मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन नरेन्द्र राणा व वाइस चेयरमैन भूषण अग्रवाल तथा सदस्य। -निस
Advertisement
मार्केट कमेटी नारायणगढ़ के नवनियुक्त चेयरमैन नरेन्द्र राणा व वाइस चेयरमैन भूषण अग्रवाल ने 17 सदस्यों सहित हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, जिला प्रधान मनदीप राणा, किसान व आढ़ती तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुमन सैनी ने मार्केट कमेटी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर केवल पदभार ग्रहण का नहीं बल्कि नई सोच व नई दिशा और किसानों के कल्याण के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नारायणगढ़ मंडी को आदर्श मंडियों में शुमार करने की दिशा में मिलजुल कर काम किया जाए।
Advertisement
Advertisement
×

