मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने किया पद ग्रहण

पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने भी की शिरकत
कलायत मार्केट कमेटी कार्यालय में सोमवार को चेयरमैन राजकिशन काका राणा के साथ वाइस चेयरमैन रिषीपाल सहारण को कुर्सी पर बैठाती भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement

कलायत अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन राजकिशन काका राणा और वाइस चेयरमैन रिषीपाल सहारण का पदग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शिरकत की। विशिष्ट मेहमानोंं के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व जिला प्रभारी अमर पाल सिंह राणा उपस्थित रहे। आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय किसानों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी अपनी निष्ठा और परिश्रम के दम पर ऊंचे से ऊंचा पद हासिल कर सकता है। उन्होंने नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन से आग्रह किया कि वे अनाज मंडी से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाएं और सुविधाओं को बेहतर बनाएं।

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि पार्टी संगठन हमेशा जनसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। मार्केट कमेटी भी उसी दिशा में योगदान देगी।

चेयरमैन राजकिशन काका राणा ने सभी अतिथियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए मंडी के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा किसी एक परिवार से जुड़ी पार्टी नहीं है। भाजपा सही मायने में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियों को आधार बनाकर काम करने वाली पार्टी है।

समारोह में राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राणा, युवा नेता तुषार ढांडा, नगरपालिका प्रधान अंकित जैलदार, कैथल जिंदल हाउस प्रभारी रवींद्र धीमान, राजीव राजपूत, नरेंद्र जुलानी खेड़ा, सुशील पांचाल, अनिल मलिक, रमेश ढूंढवा, जयदीप राणा, बृजेंद्र कौलेखां, वीरेंद्र राणा, भगवान दास बंसल, अजय प्रताप राणा, राहुल राणा, राजेश बिढाण, मा.जयपाल राणा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments