मार्केट कमेटी चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने संभाला पदभार
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मार्केट कमेटी के चेयरमैन प्रवीण सैनी एवं वाइस चेयरमैन रोशन घनघस के दायित्व ग्रहण समारोह में पहुंचे। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि बरवाला की मंडी न सिर्फ इस क्षेत्र की बल्कि पूरे प्रदेश की महत्वपूर्ण मंडियों में से एक है, जिसे और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए टीमवर्क और पारदर्शी कार्यप्रणाली आवश्यक है। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जनहित में किए जा रहे कामों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के हित में मार्केट कमेटी लगातार काम करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन मंडी में व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित करेंगे, किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे और मंडी के आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप धानक, सतबीर वर्मा, रमेश बैटरीवाला, रणधीर सिंह धीरू, प्रमोद सिवाच, सुंदर गोयल, रामनिवास खोवाल, जगदीप रेडडू बालक, डॉ देशराज वर्मा, अनूप सैनी, दिनेश सैनी, सुशील आनंद, प्रधान जयनारायण राजलीवाला भी उपस्थित रहे।
