इंद्री में मार्केट कमेटी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने संभाला पदभार
इन्द्री अनाज मंडी के नवनियुक्त चेयरमैन महिन्द्र पंजोखरा और वाइस चेयरमैन दीपक बंसल ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने दोनों को बधाई दी और उन्हें मंडी में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों के हितों के लिए काम करने की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने विश्वास जताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण से करेंगे।
विधायक ने इस बात पर भी जोर दिया कि मंडी से जुड़े सभी वर्गों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें और नियमित रूप से मीटिंग कर समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से आज किसानों को 48 घंटे में अपनी फसल का भुगतान मिल जाता है, जो एक बड़ी सफलता है।
भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे मंडी के कार्यों के कुशल प्रबंधन में सहयोग करेंगे।
