Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maringo Asia Hospital : 6 साल के बच्चे के हार्ट वॉल्व में लीकेज का किया सफल ऑपरेशन

The child's heart valve structure was not correct since birth.
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में सर्जरी होने के बाद मरीज के साथ डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. मनीषा चक्रवर्ती। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 फरवरी (हप्र) : मैरिंगो एशिया अस्पताल (Maringo Asia Hospital) फरीदाबाद में पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी टीम ने किर्गिस्तान से हार्ट वॉल्व में लीकेज की गंभीर समस्या के साथ आये लगभग 6 वर्षीय एल्दर एर्लानोविच बोलोत्चुनोव की सफलतापूर्वक सर्जरी की। परिजनों के अनुसार बच्चे को खेलने के दौरान जल्दी थक जाने एवं सांस फूल जाने की परेशानी होने पर अपने ही देश में उसका इको टेस्ट कराया था, जहां हार्ट के एक वाल्व में अधिक लीकेज होने का पता चला था।

हार्ट के माइट्रल वॉल्व में अधिक लीकेज की समस्या

डॉ. राजेश शर्मा, क्लिनिकल डायरेक्टर.पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने बताया कि जब बच्चा हमारे पास आया तो हमने जांच की जिसमें पता चला कि बच्चे के हार्ट का साइज बड़ा है। जन्म से ही मरीज के हार्ट के वाल्व की बनावट ठीक नहीं थी और हार्ट के माइट्रल वॉल्व में अधिक लीकेज की समस्या भी थी। ठीक से जांच के बाद हमने ओपन हार्ट सर्जरी करके मरीज के हार्ट में वाल्व को रिपेयर किया। सर्जरी के बाद बच्चा तेजी से ठीक हो रहा है पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी जायेगी।

Advertisement

Maringo Asia Hospital : एक घंटे से ज्यादा समय लगा

डॉ. राजेश शर्मा ने बताया यह केस काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि हार्ट वाल्व को रिपेयर करना ज्यादा मुश्किल होता है। हार्ट वाल्व को रिपेयर करने में हमें एक घंटे से ज्यादा समय लगा। अगर रिपेयर नहीं होता है तो फिर वाल्व को बदलना भी पड़ सकता है। माइट्रल वाल्व की मरम्मत पोस्टीरियर लीफलेट कॉर्डल ट्रांसफर द्वारा एंटीरियर माइट्रल लीफलेट के प्रोलैप्सिंग सेगमेंट में की गई थी।

Maringo Asia Hospital : इन डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी

ऑपरेशन सफल रहा और मरीज तेजी से रिकवरी कर रहा है। इस दौरान डॉ. मनीषा चक्रबर्ती, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स व पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी टीम के अन्य सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा। इस सफल सर्जरी में डॉ. मनीष सक्सेना, सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजीए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने अहम भूमिका निभाई।

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में टूटेगा लखनऊ नगर निगम का रिकॉर्ड : कृष्णपाल गुर्जर

भाजपा के भ्रष्टाचार का निगम चुनाव में जवाब देगी फरीदाबाद की जनता : उदयभान

Advertisement
×