Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरपंच अस्तुति की अध्यक्षता में लिए गए कई अहम फैसले

बरसीन में बालिका पंचायत की पहली बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र

फतेहाबाद, 7 जुलाई

Advertisement

जिला परिषद की पहल पर 22 अप्रैल को हरियाणा में गठित प्रदेश की पहली बालिका पंचायत, बरसीन की प्रथम बैठक का आयोजन ग्राम सचिवालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बालिका ग्राम पंचायत की सरपंच अस्तुति कुमारी ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में तय किया गया कि जुलाई माह में बालिका पंचायत पूरे गांव का सर्वेक्षण करेगी, जिसमें बेटियों और महिलाओं की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पोषण और सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस सर्वेक्षण के आधार पर गांव की बेटियों की आवश्यकताओं का आकलन कर योजनाएं बनाई जाएंगी। यह भी निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को पहली बालिका बाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे गांव की बेटियां भाग लेंगी। इस बाल सभा में महिला अधिकारी उपस्थित होकर कानूनी अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल शोषण, लैंगिक समानता आदि विषयों पर संवाद करेंगी।

बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत की बैठकों में यदि किसी महिला पंच की जगह उनके पति उपस्थित होते हैं तो भविष्य में केवल महिला पंच ही बैठकों में भाग लेंगी, जिससे महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और सशक्तीकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि गांव में जब भी किसी नवजात बालिका का जन्म होगा, बालिका पंचायत उस परिवार के आंगन में नवजात के नाम पर पौधारोपण करेगी, जिससे बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश दिया जा सके।

महिलाओं के स्वास्थ्य हित में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खून की जांच कर रक्त की कमी, अन्य बीमारियों या पोषण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर नि:शुल्क उपचार और परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष खीचड़, ग्राम सरपंच विकास कम्बोज, ग्राम सचिव श्री राजेश कुमार, अमरजीत सिंह सहित बालिका पंचायत की सदस्या एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×