मनोज गर्ग बने अग्रवाल समाज के प्रधान
रविवार को संपन्न हुए नवगठित अग्रवाल समाज के प्रथम त्रिवार्षिक चुनाव में मनोज गर्ग बडोपलिया 50 वोटों से जीत हासिल कर प्रधान बने। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वेद मंगल को हराया। कैशियर पद पर अमित बंसल, सहसचिव पीतांबर सिंगला व वरिष्ठ उपप्रधान प्रयास गर्ग बने। आज संपन्न हुए चुनाव में सभा के कुल 590 मतदाताओं में से 563 ने मतदान किया। इनमें से एक वोट कैंसिल भी हो गया। चुनाव के दौरान बेलेट पेपर से वोटिंग हुई। चुनाव अधिकारी एडवोकेट राकेश गर्ग ने बताया कि प्रधान पद पर मनोज गर्ग ने 306 वोट लेकर 50 वोट के अंतर से जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी वेद मंगल को 256 वोट मिले। कैशियर पद के लिए अमित बंसल ने 338 वोट लेकर 125 वोट के अंतर से जीत हासिल की। सहसचिव पद पर पीतांबर सिंगला ने 349 वोट लेकर 137 वोट के अंतर से जीत हासिल की। वरिष्ठ उपप्रधान प्रयास गर्ग ने 248 वोट लेकर 9 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इससे पहले उपप्रधान और सचिव पद पर निर्विरोध रूप से देशराज बंसल व ललित गोयल का चयन किया जा चुका है।