मनोहर लाल का निर्णय समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाला : छाबड़ा
हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जनसेवा की ऐसी मिसाल पेश की, जो देशभर के नेताओं के लिए प्रेरणादायक है। यहां जारी प्रेस बयान में छाबड़ा ने कहा कि मनोहर लाल ने न केवल आर्थिक रूप से जनहित में योगदान दिया बल्कि अपने पुश्तैनी घर को भी सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइब्रेरी के रूप में दान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते मनोहर लाल ने हरियाणा के विकास के लिए बहुत से ऐतिहासिक और पारदर्शी निर्णय लिए। आज भी हरियाणा के लोग उन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और उनके कार्यकाल को याद करते हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चावल उद्योग जो संकट के दौर से गुजर रहा था उसको उभारने के लिए मनोहर लाल हरियाणा के राइस मिलरों के लिए संकट मोचन साबित हुए। मनोहर लाल ने मिलरों की वर्षों से लंबित पड़ी 35 मांगों को पूरा कर मिलरों का मान-सम्मान बढ़ाया व इसके साथ मिलिंग के अलावा 15 रुपये बोनस देकर प्रतिस्पर्धा के तहत सरकारी एजेंसियों को मुनाफा होने के साथ मिलरों को भी लाभ पहुंचा। छाबड़ा ने कहा कि मनोहर लाल जैसे नेता राजनीति में दुर्लभ हैं जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के समाजसेवा के पथ पर चलकर यह सिद्ध किया है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का नहीं, बल्कि समाज की सेवा का सर्वोत्तम मार्ग भी है।
