बंदा सिंह बहादुर के स्मारक का 27 को शुभारंभ करेंगे मनोहर लाल : कंवरपाल
बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिवस पर 27 अक्तूबर को लोहगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय ऊर्जा...
बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिवस पर 27 अक्तूबर को लोहगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे व पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा समेत कई मंत्री, विधायक व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर उनके नाम पर बनने वाले स्मारक और अत्याधुनिक संग्रहालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी विधानसभा समेमत यमुनानगर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि लोहगढ़ में लगभग 20 एकड़ भूमि पर भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। ऐतिहासिक किले और परिसर की चारदीवारी का नवीनीकरण, वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बाबा बंदा सिंह बहादुर की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। यह स्मारक न केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर के अदम्य साहस और बलिदान की स्मृति को अमर करेगा, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करने का केंद्र बनेगा।

