मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु तेग बहादुर से प्रेरणा लेकर समाज के लिए करें काम : मनोहर लाल

शहीदी दिवस पर हिंद दी चादर मैराथन को दिखाई हरी झंडी, हजारों युवाओं ने लिया भाग
करनाल में रविवार को मैराथन में जिप्सी पर सवार होकर युवाओं का हौसला बढ़ाते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। -हप्र
Advertisement

केंद्रीय आवासन, ऊर्जा एवं शहरी मामले के मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गुरु तेग बहादुर की शहादत से प्रेरणा लेकर हमें समाज, धर्म और देश के लिए काम करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री आज यहां एनडीआरआई चौक पर गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘हिंद दी चादर मैराथन’ को हरी झंडी दिखाने से पहले लोगों को संबोधित कर रहे थे। सैकड़ों युवाओं ने 5.30 बजे ही 21 किमी लंबी और उसके बाद 6.30 बजे 10 किमी लंबी दौड़ शुरू कर दी। करीब 61 हजार युवा-युवतियां 5 किमी लंबी दौड़ में भाग ले रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि यह केवल दौड़ नहीं बल्कि देश को आजादी दिलाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए एक उत्साह, जज्बा व भावना है। उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाई और यात्रा पर पुष्प वर्षा की।

Advertisement

इससे पहले मंत्री की उपस्थिति में ‘हिंद दी चादर, तेग बहादुर’ गीत लांच किया गया। मैराथन में शामिल लोगों ने ‘बोले सो निहाल...’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए। लोगों में गजब का उत्साह, जोश तथा श्रद्धा व भक्ति भाव था। इस मौके पर युवाओं ने गतके का प्रदर्शन भी किया। बड़ी संख्या में युवा मैराथन में भाग लेने के लिए प्रात: 5 बजे ही एनडीआरआई चौक पर पहुंच गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री को कृपाण व गुरु तेग बहादुर का चित्र भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नीलोखेड़ी के भगवानदास कबीरपंथी, मेयर रेणु बाला गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, चीनी मिल एमडी अदिति, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

साथियों की शहादत को भी किया याद

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर द्वारा देश व समाज के लिए दी गई शहादत की घटना 1675 ईस्वी की है। गुरुजी एक सत्संग में बैठे थे। तब कुछ कश्मीरी पंडित कृपा राम के नेतृत्व में उनके पास आए और बताया कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। तब गुरु साहब ने कहा कि किसी महापुरुष द्वारा बलिदान देने पर धर्म परिवर्तन बंद हो सकता है। ऐसा करने से लोगों में जागृति आएगी। साथ बैठे 9 वर्षीय उनके पुत्र (जो बाद में 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह हुए) ने कहा कि ऐसा महापुरुष आपके अलावा और कौन हो सकता है। गुरु साहब ने पंडित कृपा राम से कहा आप सुल्तान से कह दें कि पहले गुरु तेग बहादुर का धर्म परिवर्तन करें। संदेश पाने के बाद सुल्तान ने सेना भेजकर गुरु साहब को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पहले सरहिंद और फिर दिल्ली लाया गया। गुरु साहब के साथी-भाई मतिदास, भाई दयाला जी और भाई सती दास ने भी साथ ही बलिदान देने की बात कही। पहले भाई मतिदास को आरे से चीरा गया, भाई दयाला को उबलते तेल के कड़ाहे में तपाकर मारा गया और भाई सती दास को रुई में लपेटकर खंभे से बांधकर आग लगा दी गई।

दिशा की बैठक केंद्रीय मंत्री ने की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लघु सचिवालय के सभागार में रविवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बैठक में 11 विभागों की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले तथा विकासात्मक परियोजना को जल्द धरातल पर लाया जाए। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर पर जिला से संबंधित विकासात्मक परियोजनाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करें, केवल लक्ष्य पूरा करने तक सीमित न रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित करें ताकि हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति का मकान बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कृषि विभाग की आत्मा योजना की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें प्रशिक्षण भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी 3 करोड़ मकानों का राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित किया गया है। देश भर में एक करोड़ शहरी व 2 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाए जाएंगे। पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन करवाए जाएं ताकि हर जरूरतमंद को अपना घर मिल सके।

Advertisement
Show comments