देश और समाज हित में बलिदान देने वाले सिख गुरुओं के आदर्शों पर चलें आमजन : मनोहर लाल
कालिदास रंगशाला में सिख सम्मेलन आयाेजित
कालिदास रंगशाला में रविवार को सिख सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें देश व समाज हित में बलिदान देने वाले सिख गुरुओं के आदर्शों पर चलना चाहिए। समाज में एकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए और देश तोड़ने वालों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में सौंपे गए मांग पत्र पर कमेटी बनाकर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को महान क्रांतिकारी भगत सिंह जयंती की भी बधाई दी। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिख गुरुओं के प्रकाशोत्सव को मनाया। एचएसजीपीसी की लड़ाई लड़ी और अलग कमेटी बनाने में सफलता मिली। 11 साल के कार्यकाल में हरियाणा सरकार ने सिख समाज से जुड़ी अनेक मांगों को पूरा किया।
वहीं, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सिख एक बहादुर कौम है। फख्र है कि गुरुओं ने धर्म और संस्कृति बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और कुर्बानियां दीं।
इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने भी विचार व्यक्त किये।
तरलोचन सिंह ने 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा
भाजपा नेता तरलोचन सिंह ने 15 सूत्री मांगपत्र केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को सौंपा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाई कि जो मांग पत्र उन्होंने सौंपा है, उस पर जल्द विचार करके मांगों को पूरा किया जाए। बलजीत सिंह दादूवाल ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप, भगवानदास कबीरपंथी, विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा नेता बृज गुप्ता, ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, नीटूमान, अशोक खुराना, भूपेंद्र सिंह असंध, बाबा शीशा सिंह डाचर, जतिंद्र सिंह गोविंदगढ़, शिंद्र सिंह, कर्मपाल सिंह, गुरलाल सिंह, प्रभजोत सिंह सिधू, बाबा जोगा सिंह, बाबा गुलाब सिंह, पार्षद हरजीत सिंह लाडी सहित अन्य मौजूद रहे।
सब जगह समाज हित के किये जा रहे कार्य
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल के लोगों में भरपूर सेवा भावना है। नागरिकों को सामाजिक कार्यों में अपनी जनभागीदारी निभानी चाहिए। वे खुद भी पिछले 11 साल से करनाल की सेवा कर रहे हैं। सेवा पखवाड़े के दौरान सब जगह समाज हित के कार्य किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रविवार को यहां श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि छठे नवरात्रे पर व्यापार मंडल की ओर से आयोजित शिविर से हजारों लोग लाभान्वित होंगे। यह सेवा का अद्भुत अवसर है।