लेफ्टिनेंट विनय के परिजनों से मिले मनोहर लाल, शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना
करनाल, 24 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार को करनाल पहुंचे और पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के निधन पर दु:ख प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों व विनय की पत्नी हिमांशी की वेदना सुनकर मनोहर लाल की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि यह घटना परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी बहुत दुखदायी है। दु:ख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बहुत ही दु:ख की बात है कि देश का एक होनहार सैनिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल आतंकवादियों के हमले का शिकार हुआ।
उन्होंने बताया कि इस हमले में 25 अन्य पर्यटक व एक स्थानीय नागरिक भी मारा गया है। इनमें नेपाल का एक पर्यटक भी हमले का शिकार हुआ है। मैंने नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें भी सांत्वना दी। इस घटना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई है। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गत दिवस नेपाल प्रवास के दौरान भारत से तीर्थ यात्रा पर नेपाल गए पर्यटकों से मैंने मुलाकात की और इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस आतंकवादी घटना से बेहद आहत हैं। कैबिनेट की सिक्योरिटी कमेटी की बैठक हुई है और पाकिस्तान के खिलाफ हमारे देश के बाहरी मामले मंत्रालय ने जो कदम उठाए हैं, बहुत ही सख्त कदम हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सभी एयरलाइंस के साथ बैठक की और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि इस समय का गलत फायदा न उठाएं और हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी न करें, बल्कि सामान्य किराए पर ही कश्मीर से यात्रियों को वापस लेकर आएं। कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की 1 स्पेशल हवाई उड़ानें तय की गई हैं और प्राइवेट एयरलाइंस की भी उड़ानें तय की गई हैं। कुछ हवाई जहाज स्पेयर में तैयार रखे गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा कश्मीर से पर्यटकों की वापसी कराई जा सके। मौके पर विधायक जगमोहन आनंद, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, भाजपा नेता बृजभूषण गुप्ता, अशोक सुखीजा, अमरनाथ सौदा, मुकेश अरोड़ा, अशोक खुराना व विजय वेदपाल ने भी शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।