Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुले दरबार में मनमोहन भड़ाना ने किया 71 शिकायतों का समाधान

विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को खंड कार्यालय में खुला दरबार लगाया गया। खुले दरबार में विधायक भड़ाना के सामने पेंशन, जमीन विवाद, सफाई, बिजली व पुलिस आदि से संबंधित 86 शिकायतें आई, जिनमें से 71 शिकायतों का मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को खंड कार्यालय में खुला दरबार लगाया गया। खुले दरबार में विधायक भड़ाना के सामने पेंशन, जमीन विवाद, सफाई, बिजली व पुलिस आदि से संबंधित 86 शिकायतें आई, जिनमें से 71 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। दरबार मे जन संवाद के दौरान उपमंडल के सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भड़ाना ने जन शिकायते सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जब एक फरियादी विधायक के सामने बिजली विभाग की समस्या रख रहे थे उसी समय बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। खुले दरबार मे विधायक के समक्ष पट्टीकल्याणा गांव के सरपंच मुकेश पहलवान ने गांव की सफाई की समस्या को उठाते हुए कहा कि गांव की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है। ई रिक्शा से कचरे की सफाई और लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। इस पर विधायक ने बीडीपीओ कार्यालय से एक ट्रैक्टर और चालक रखने की अनुमति दिलाई। इसके अलावा उन्होने गांव की पुरानी बिजली तारों की जगह नई तारेें लगवाने और मुख्य चौक से बड़ी पुलिया के बीच रास्ते पर लगे बिजली के खंभों को हटवाने की मांग की। वहीं नरायणा की सरपंच रामभतेरी ने गांव के सरकारी स्कूल में बीएड कालेज बनवाने, आबादी के बीच बने तालाब की चारदीवारी करवाने तथा पशुओं के अस्पताल को अपग्रेड करने सहित वहां नया भवन बनवाने, गांव के स्टेडियम का विकास करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर डीएसपी नरेंद्र कादियान, एसडीओ मोहित शर्मा, कमल शर्मा, एसएमओ संजय कुमार, पार्षद संजय गोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×