मनमोहन भड़ाना ने सुनी 210 शिकायतें, अधिकतर का समाधान
विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारी अव्यवस्था रही। तीन घंटे तक चले इस खुले दरबार मे लोग चारो तरफ से विधायक को घेरे रहे। विधायक के अंगरक्षकों के साथ भी हुई कहासुनी। कार्यक्रम में बिजली के बार बार कट लगते रहे। सभागार मे दो बड़े कूलर होने के बावजूद उमस भरा माहौल रहा। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने अधिकारियों के साथ बंद कमरे मे बैठक कर जन संवाद के दौरान आई शहर व ग्रामीण समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक मनमोहन भडाना ने बताया कि इस बार जन संवाद कार्यक्रम मे 210 के शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमे ज्यादातर का समाधान किया गया। कार्यक्रम मे जल निकासी व जलभराव की समस्याओं के बारे विधायक भडाना ने स्वीकार किया कि हम समय रहते संभल नही पाए।समय पर जल निकासी का प्रबंध नही हो पाया जिस कारण जलभराव की ज्यादा समस्या रही।