ग्राम पंचायत मांझला नशामुक्त : माया कौर
सीवन (निस) नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस की टीम ने गांव माझला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। ग्राम पंचायत मांझला को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया। गांव में पहुंची नशा मुक्ति टीम के साथ मिलकर सरपंच माया कौर...
सीवन (निस)
नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस की टीम ने गांव माझला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। ग्राम पंचायत मांझला को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया। गांव में पहुंची नशा मुक्ति टीम के साथ मिलकर सरपंच माया कौर ने यह जानकारी दी कि गांव मांझला में किसी भी प्रकार का नशा न तो बिकता है और न ही कोई इसका सेवन करता है। सरपंच ने बताया कि समय-समय पर नशा मुक्ति टीम और उनके अधिकारी गांव का दौरा करते रहते हैं, जिससे हर किसी को जागरूक किया जा सके और युवाओं को सही दिशा मिल सके। गांव में नियमित रूप से नशा मुक्ति टीम के अधिकारी कर्मवीर द्वारा निरीक्षण किया जाता है। गांव मांझला के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया है कि वे किसी भी नशे को अपने गांव में पनपने नहीं देंगे। मौके पर बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह मौजूद रहे।