Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंडी के विकास को मिलेगी नई रफ्तार : सुभाष बराला

मार्केट कमेटी उकलाना के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने संभाला पदभार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उकलाना में राज्यसभा सांसद का स्वागत करते मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन। -निस
Advertisement

मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन इंद्र सिंह ओला व वाइस चेयरमैन आनंद जैन ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, भाजपा के प्रांतीय नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

सांसद सुभाष बराला ने कहा कि मार्केट कमेटी प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान एवं व्यापारी समुदाय की सुविधा के लिए मंडी व्यवस्था का सुचारू संचालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का लक्ष्य किसानों को आधुनिक, सुरक्षित और पारदर्शी मंडी व्यवस्था उपलब्ध करवाना है। उन्हें उम्मीद है कि नया नेतृत्व इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगा और मंडी के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

Advertisement

पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। मंडी परिसर में सड़क निर्माण, शेड, लाइटिंग, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था व तकनीकी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का सही और समय पर मूल्य मिल सके, इसके लिए मंडी व्यवस्था को और मजबूत करने पर काम कर रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामफल नैन, पूर्व कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल धायल, मार्केट कमेटी की सचिव सुनीता कासवां, संदीप गोयल, धर्मबीर वर्मा, सत्यपाल शर्मा, पूनम मेहता, शम्मी नागपाल, राजेश सिंहमार, जसबीर श्योराण, सुमित लितानी, विनोद कुमार, आरजू थानक, सत्यनारायण बंसल, सतबीर प्रभुवाला मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×