भीख के रुपयों को लेकर दिव्यांग भिखारी की उसके साथी ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। यह घटना 21 अक्तूबर की रात को हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में नाजमा ने बताया कि 12 दिन पहले उसकी बेटी के पड़ोस में रहने वाला नईम उनके घर पर आया था। वह बेटे जनाब सलमानी के साथ भीख मांगने लगा था। उसे काला अंब से लेकर यहां जगाधरी की सरस्वती कालोनी में लेकर आ गया था। यहां पर दोनों किराये के मकान में रहने लगे और भीख मांगते थे। दोनों नशे के आदी थे। वह भीख में मिले रुपयों को नशे में उड़ा देते थे। 22 अक्तूबर को बेटे के मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि सलमानी मृत अवस्था में पड़ा है, जिस पर यहां पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि 21 अक्तूबर की रात को नईम व सलमानी के बीच शराब पीते हुए झगड़ा हो गया था। भीख के कई हजार रुपये सलमानी के पास थे, लेकिन जब चेक किया तो उसकी जेब से कुछ नहीं मिला। उसका फोन भी नईम लेकर सहारनपुर में चला गया था। आरोप है कि नईम ने ही बेटे की हत्या की है। वहीं बूड़ि़या गेट चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले किराये के कमरे में रहने वाले युवक का शव मिला था। वह भीख मांगता था। उसकी गला दबाकर हत्या किया जाने सामने आया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

