पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
उपमंडल टोहाना के गांव कुलां में स्थित पुलिस चौकी टीम ने एक व्यक्ति को अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार करके वारदात में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ा भी बरामद कर लिया है। सदर थाना प्रभारी...
Advertisement
उपमंडल टोहाना के गांव कुलां में स्थित पुलिस चौकी टीम ने एक व्यक्ति को अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार करके वारदात में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ा भी बरामद कर लिया है। सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि 8 अगस्त, 2025 को घरेलू कलह के चलते आरोपी शीशपाल उर्फ नन्हा पुत्र देवराज निवासी आकांवाली ने अपनी पत्नी पूजा उर्फ माला पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कुलां पुलिस चौकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार कुल्हाड़ा भी बरामद किया है।
Advertisement
Advertisement
×