ममता बनर्जी का हाल भी भूपेंद्र हुड्डा जैसा होने वाला है : विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का हाल भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की तरह होने वाला है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भपूेंद्र हुडा ने भी मुझे अपने शासनकाल में विधानसभा से बाहर कई बार उठाकर फिंकवाया था तो ऐसे ही अब ममता बनर्जी भी अपनी तानाशाही में भाजपा विधायकों को उठाकर कर बाहर फिंकवा रही है, जबकि ये प्रजातंत्र के खिलाफ है। विज ने कहा कि ऐसे तानाशाही रवैये के चलते आज भूपेन्द्र हुड्डा खुड्डे लाइन लगे हैं और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कोलकाता में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायकों को मार्शलों द्वारा घसीटकर बाहर निकाले जाने के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में विज ने कहा कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा में अपनी बात रखने का अधिकार है परंतु तानाशाही प्रवृति के लोग इसको बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे लोग विधायकों की बात को सुनना नहीं चाहते। जब भूपेन्द्र हुडा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तो मुझे भी कई बार विधानसभा से बाहर फिंकवाया। अब ऐसे ही ममता बनर्जी ने भाजपा विधायकों को मार्शलों द्वारा विधानसभा से बाहर फिंकवाया जोकि प्रजातंत्र के विरूद्ध है।