योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : राम चंद्र
यमुनानगर (हप्र)
राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की एक पद्धति है। आज की भौतिक भाग-दौड़ को देखते हुए योग का अभ्यास अति आवश्यक है क्योंकि सबसे बड़ा सुख शरीर का स्वस्थ होना है, जिसकी प्राप्ति योग से होती है। यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो आपके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है। इसलिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं। सांसद शनिवार को नई अनाज मंडी जगाधरी में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से डीसी पार्थ गुप्ता ने राज्य सभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व विधायक बीएल सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनाज मंडी व्यासपुर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में यमुनानगर जगाधरी की मेयर सुमन बहमनी मुख्यतिथि रहीं।
