Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सम्राट मिहिर भोज के संघर्ष के बारे में युवा पीढ़ी को करवाएं अवगत : कंवरपाल

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
छछरौली के देवधर गुर्जर कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित जयंती समारोह में मुख्यातिथि के साथ प्रतिभागी विधार्थी। -निस
Advertisement

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे। सम्राट मिहिर भोज का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवन से युवा पीढ़ी प्रेरणा लें। युवा पीढ़ी को सम्राट मिहिर भोज के जीवन के संघर्ष के बारे में बताना चाहिए ताकि उनकी मानसिकता में परिवर्तन आ सके। जयंती के अवसर पर गुरुकुल में सुबह हवन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद चेयरमैन रमेश चंद्र ठसका ने गुर्जर प्रतिहार वंश के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिहिर भोज के शासन में भारत की सीमाएं अफगानिस्तान के काबुल, कंधार तक फैली हुई थी। उन्होंने कन्नौज को अपनी राजधानी बनाया। संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओम प्रकाश गांधी ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए और महान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आने वाले समय में सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म ही होगा।

Advertisement

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान की निदेशक शकुंतला सिंह ने बताया कि गुर्जर प्रतिहार वंश के राजाओं ने 835 ई. से 888 ई. तक भारत पर शासन किया। उन्होंने बताया कि नागभट्ट प्रथम के बाद नागभट्ट द्वितीय भारत के सम्राट बने। उनके बाद सम्राट मिहिर भोज ने 20 वर्ष की आयु में विशाल भारत की बागडोर संभाली। उन्होंने बताया कि मिहिर भोज के बाद उनके बेटे महेंद्र पाल और उनके बाद महिपाल देश के शासक बने।

इस अवसर पर हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के पूर्व चेयरमैन भोपाल खदरी, संस्था के प्रधान रामपाल नंबरदार, वरिष्ठ प्रधान मनोज जयरामपुर, मुकेश पंवार, मोहन वर्मा, नरेंद्र पंवार, स्कूल प्रबंधक बीरम सिंह, चंद्रपाल पंवार, प्रमोद कुमार, उपप्रधान ओंकार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. ममता शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल पूनम ढाडे, बलदेव पंवार,सुमन, सतीश कुमार, सरपंच जयकुमार, कटार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×