Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेवा पखवाड़ा में शहर को बनाएं स्वच्छ व सुंदर : जगमोहन आंनद

नगर निगम करनाल की ओर से बुधवार को सेवा पखवाड़ा का आगाज करते हुए शहर के सेक्टर-12 मार्केट क्षेत्र में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत महास्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं करनाल के विधायक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में विधायक जगमोहन आंनद बुधवार को मंच से संबोधित करते हुए, साथ में महापौर रेनू बाला गुप्ता। -हप्र
Advertisement

नगर निगम करनाल की ओर से बुधवार को सेवा पखवाड़ा का आगाज करते हुए शहर के सेक्टर-12 मार्केट क्षेत्र में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत महास्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, विशिष्ट अतिथि एवं महापौर रेनू बाला गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, निगम पार्षदों, नगर निगम तथा विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, निवासी कल्याण संघ, नेहरू युवा केन्द्र की माई भारत टीम, विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी व एनएसएस वॉलंटियर्स, युवाओं, गणमान्य व्यक्तियों तथा करीब 700 सफाई मित्रों ने महास्वच्छता अभियान में श्रमदान करते हुए आस-पास के खाली प्लॉट, पार्क व मुख्य सड़क पर साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। श्रमदान के पश्चात पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सेक्टर-12 के फव्वारा पार्क में विधायक जगमोहन आनंद, महापौर रेणु बाला गुप्ता ने पौधारोपण किया। विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा में शहर स्वच्छता अभियान-2025 चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा में शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Advertisement

हम सबको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी तथा केन्द्रीय ऊर्जा एवं आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अगले 15 दिन तन-मन से जुड़कर इसे जन अंदोलन बनाना है। इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अधिकारी अमित, अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक, उप निगम आयुक्त अभय सिंह तथा निगम के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
×