‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ को बनाएं जन आंदोलन : नवीन जिंदल
बोले: सीएम के नेतृत्व में फसल खरीद को लेकर बनी पारदर्शी नीति
सांसद नवीन जिंदल ने कैथल कपिल कमल भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जानकारी दी। सांसद ने कहा कि जो भी समस्याएं जनता द्वारा उनके संज्ञान में लाई जाती है उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास हो रहा है। सांसद नवीन ने सांसद खेल महोत्सव को लेकर रजिस्ट्रेशन में रुचि दिखाने पर कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया तथा सांसद खेल महोत्सव को सफल आयोजन बनाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों में शिरकत करें, ताकि युवा वर्ग को राष्ट्रहित के कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। आगामी 31 अक्तूबर को इस उपलक्ष्य में रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि युवा अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए भी प्रेरित किया तथा ‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कैथल ज्योति सैनी, विधायक पूंडरी सतपाल जांबा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष कैथल मुनीष कठवाड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सुरेश संधू व मुनीष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज, नगर परिषद वाइस चैरपेर्सन सीमा वाल्मीकि, जिला सचिव अवदेश किशोर, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री शमशेर सैनी, कार्यालय सचिव हरिचन्द जांगड़ा, सह सचिव सोनू खानपुर, सतपाल भारद्वाज, अमित सेठ आदि भी उपस्थित थे।
खरीद प्रबंधों का जायजा लिया : सांसद नवीन जिंदल कलायत का अनाज मंडी का दौरा करके खरीद प्रबंध का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के किसान परिवार से होने का लाभ कृषि क्षेत्र को मिल रहा है। उन्हीं के मार्गदर्शन में फसल खरीद को लेकर ऐसी नीति बनाई गई है, जिसमें पूरे पारदर्शी तरीके से काम किया जा रहा है। इस दौरान किसानों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिए सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा किया गया है। ई-खरीद एप के जरिए किसान अपने मोबाइल पर ही अपनी फसल की बिक्री, जे फॉर्म और भुगतान संबंधी विवरण को स्वयं चेक कर सकते हैं।
‘कौल गांव का दीपोत्सव आपसी भाईचारे की मिसाल’
कौल गांव स्थित कपिल मुनि तीर्थ पर इस वर्ष दीपावली का पर्व अत्यंत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सांसद नवीन जिंदल ने ग्रामवासियों के साथ दीप जलाए और एक लाख ग्यारह हजार दीपों से आलोकित इस ऐतिहासिक धाम में दीपावली की मंगल कामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गांव का दीपोत्सव आपसी भाईचारे की मिसाल है। कार्यक्रम का शुभारंभ कपिल मुनि की पावन धरा को नमन करते हुए किया गया। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि कौल गांव अत्यंत प्राचीन और गौरवशाली स्थल है। यही वह भूमि है जहां कपिल मुनि महाराज ने सांख्य शास्त्र का दिव्य ज्ञान दिया था। यह स्थान हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आध्यात्मिक धरोहर है। सांसद ने दीपावली, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये सभी त्यौहार हमें उजाले, परिश्रम और एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे मिलकर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और भाईचारे को जीवन का संकल्प बनाएं। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरा वातावरण दीपों की रोशनी, भक्ति संगीत और हर्षोल्लास से गूंज उठा। सांसद जिन्दल ने कहा कि कौल की यह दिवाली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है।