एससी-एसटी समुदाय पर अत्याचार रोकने के लिये लोगों को करें जागरूक
करनाल, 12 मई (हप्र)
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के पालन के लिये सोमवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को एससी-एसटी वर्ग की समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार अथवा डिबेट आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों को पहचान-पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि इस तरह की समीक्षा बैठक हर जिले में आयोजित की जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक बैठक गत दिनों चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया था।
ये रहे मौजूद
बैठक में विधायक जगमोहन आनंद, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र, विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश, जिला न्यायवादी डा. पंकज सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।