Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोशल मीडिया से हटकर अच्छा साहित्य पढ़ने का बनायें नियम : बृजेंद्र सिंह

उचाना, 25 अप्रैल (निस) राजीव गांधी महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राहुल कास्वां सांसद चुरु, राजस्थान रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने की। राहुल कास्वां ने वि‌द्यार्थियों को आगे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उचाना, 25 अप्रैल (निस)

राजीव गांधी महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राहुल कास्वां सांसद चुरु, राजस्थान रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने की। राहुल कास्वां ने वि‌द्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की लाइब्रेरी को वातानुकुलित बनाने के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।

Advertisement

बृजेंद्र सिंह ने सभा में दो मिनट का मौन रख कर पहलगाम (कश्मीर) हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को श्रद्धाजंलि दी। बृजेन्द्र सिंह ने आज के युवाओं को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वो व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया ग्रुप से हटकर अच्छा साहित्य तथा ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने का नियम बनाएं। साथ ही अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। इस मौके पर बच्चों ने हरियाणवी डांस, स्लो डांस, राजस्थान के गानाें से सभा को भावविभोर कर दिया। प्राचार्य आईएस लाखलान ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Advertisement

इस मौके पर राजवीर बुडायन, सज्जन श्योकन्द, संजीव डूमरखा, सुरेन्द्र गर्ग, जगदीश उझाना, डॉ. राजेश श्योकन्द’ कुमार अनिल, मोनिका, हरदीप डूमरखा, दीपक डूमरखा, मनजीत काब्रछा, अनूप खेड़ी मसानिया मौजूद रहे।

Advertisement
×