मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेजर सिंह को गुहला और टटियाना में मिली हार, घग्गर पार ने लगाई नैया पार

गुहला चीका, 20 जनवरी (निस) हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के रविवार को हुए चुनाव में वार्ड नंबर 20 से पंथक दल के प्रत्याशी मेजर सिंह गुहला बेशक 857 वोट के भारी-भरकम अंतर से जीत गए, लेकिन अपने घर के...
Advertisement

गुहला चीका, 20 जनवरी (निस)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के रविवार को हुए चुनाव में वार्ड नंबर 20 से पंथक दल के प्रत्याशी मेजर सिंह गुहला बेशक 857 वोट के भारी-भरकम अंतर से जीत गए, लेकिन अपने घर के बूथ में उन्हें सुखचैन सिंह एडवोकेट के मुकाबले 62 वोट की हार मिली। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुहला स्थित बूथ में मेजर सिंह गुहला को 367 वोट मिले जबकि एडवोकेट सुखचैन सिंह 448 मत पाने में सफल रहे।

Advertisement

गौरतलब है कि एडवोकेट सुखचैन सिंह भी गुहला के ही निवासी हैं। गुहला के ही निवासी तीसरे उम्मीदवार खजान सिंह को इस बूथ से मात्र 120 मत मिले। चीका के पास लगते गांव टटियाना स्थित बूथ में भी मेजर सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुखचैन सिंह एडवोकेट से 62 वोट से पीछे रहे हालांकि दूसरे पड़ोसी बूथ स्यू माजरा में मेजर सिंह को 267 वोट की बड़ी जीत

भी मिली।

घग्गर पार इलाके के तीनों बूथों में मेजर सिंह को सुखचैन सिंह के मुकाबले भारी वोट मिले। मेजर सिंह गांव चाबा स्थित बूथ में 371 वोट, महमूदपुर में 214 वोट, अरनौली में 212 वोट की लीड लेने में कामयाब रहे। एडवोकेट सुखचैन सिंह हालांकि 7 में से तीन बूथ गुहला, टटियाना व भूंसला में जीते, पर उनकी हार का सबसे बड़ा कारण अरनौली बूथ रहा। इस बूथ पर मेजर सिंह ने 251 वोट हासिल किए जबकि एडवोकेट सुखचैन सिंह को सिर्फ 39 वोट ही मिले।

Advertisement
Show comments