मेजर ध्यानचंद ने अपनी प्रतिभा से भारत को हॉकी में विश्व पटल पर स्थापित किया : ढांडा
स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिले भर से पहुंचे खिलाड़ियों, कोचों, स्कूली बच्चों और खेल प्रेमियों ने मेजर ध्यानचंद को याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से न सिर्फ भारत को हॉकी में विश्व पटल पर स्थापित किया, बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया। उनकी गिनती आज भी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कार्यक्रम में जिले की विभिन्न नर्सरियों और सरकारी स्कूलों से आए बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ उठाकर स्वच्छ भारत और खेलों के महत्व को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नई पीढ़ी ही कल का भविष्य है और यदि यही खेल और स्वच्छता का महत्व समझ ले तो भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त एवं डॉ पंकज यादव ने कहा कि युवाओं को ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों में आगे बढ़ना चाहिए।
साइक्लोथॉन काे दिखार्द हरी झंडी
शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया। इसमें न केवल जिलेभर के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया बल्कि खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। साइक्लोथॉन का रूट शिवाजी स्टेडियम से शुरू होकर लाल टंकी गुरुद्वारा तक गया और वहां से वापस स्टेडियम में आकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ,सीनियर कोच अनुज जागलान, जूडो कोच जगबीर मलिक, एथलेटिक्स कोच हरपाल, हैंडबॉल कोच शीतल के अलावा जिले के अनेक खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।