Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोहिनूर एकेडमी में धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व

गुहला चीका (निस) : टटियाणा स्थित कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंग्रेजी व हिंदी के भाषण से करते हुए बच्चों को भगवान शिव और माता...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चीका के टटियाणा स्थित कोहिनूर एकेडमी में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव पार्वती की वेशभूषा में सजे बच्चे। -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस) : टटियाणा स्थित कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंग्रेजी व हिंदी के भाषण से करते हुए बच्चों को भगवान शिव और माता पार्वती के शुभ विवाह के बारे में बताया गया। इसके बाद प्रस्तुत किए गए शिव शंकर को जिसने पूजा... भजन से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। बम बम भोले के जयकारों से पूरी एकेडमी गुंजायमान हो गई। अंत में शिव तांडव व शिव पार्वती के दृष्टांत प्रस्तुत किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बताया कि मानवता के कल्याण व सृष्टि की संरचना के लिए भगवान शिव ने हलाहल का पान किया था व नीलकंठ कहलाए थे। उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

शुभम जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में अव्वल

Advertisement

इन्द्री (निस) : उपमंडल के गांव हलवाना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलवाना के चौथी कक्षा के छात्र शुभम ने जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय एवं इन्द्री क्षेत्र का नाम रोशन किया। क्लस्टर संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार, एबीआरसी डॉ. बारू राम मंढान व अंग्रेजी प्राध्यापक रणदीप फोर ने विद्यालय में जाकर विजेता छात्र शुभम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सुलेख का शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान है। सुलेख विद्यार्थी के व्यक्तित्व का आईना है, जिन विद्यार्थियों की लिखाई अच्छी होती है, उन्हें परीक्षाओं में भी इसका लाभ मिलता है। डॉ. बारू राम ने भी बच्चों को सुलेख के प्रति जागरूक किया और कहा कि विद्यार्थियों से त्रुटियों की पहचान करके उन्हें दूर करने और निरंतर लेखन अभ्यास का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख रामसनेही, अध्यापक सुख दर्शन, रामकुमार, पूजा देवी, सरोज बाला व मंजू उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×