महाशिवरात्रि तक चलेगी महासंगम यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम का होगा पूजन
बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 31 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की महासंगम यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू 67 से हवन-यज्ञ और बाबा भोलेनाथ के जयघोष के साथ की। इस यात्रा के तहत संगम तट पर महाकुंभ के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 108 त्रिशूल और नरमदेश्वर महादेव शिवलिंग की 21 दिन तक जलाभिषेक एवं पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नवीन नैन भालसी ने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व संयोजक दीप सिहाग सिसाय कर रहे हैं। यात्रा के दौरान 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम और 12 शक्तिपीठों पर पूजन होगा, साथ ही 108 शिवालयों के उत्थान व युवा पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यात्रा का समापन दिल्ली में महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन के साथ होगा, जिसमें देश-विदेश के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।