ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahasangam-भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची महासंगम यात्रा

पानीपत, 8 फरवरी (हप्र) सनातन संस्कृति और आस्था को जीवंत बनाए रखने के संकल्प के साथ चल रही महासंगम यात्रा शनिवार को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची। यात्रा के इस विशेष पड़ाव में जब कारवां भीमाशंकर से आगे बढ़ रहा था, तो...
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की महासंगम यात्रा में त्रिशूल लेकर चलते यात्री। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 8 फरवरी (हप्र)

सनातन संस्कृति और आस्था को जीवंत बनाए रखने के संकल्प के साथ चल रही महासंगम यात्रा शनिवार को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची। यात्रा के इस विशेष पड़ाव में जब कारवां भीमाशंकर से आगे बढ़ रहा था, तो तूंग नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का अभिषेक किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक और पूजन-अर्चन हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा।

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव ने यात्रा को औपचारिक रूप से ज्वाइन किया, तो पूरे कारवां में नई ऊर्जा का संचार हुआ। श्रद्धालुओं और युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राजेश यादव ने कहा कि महासंगम यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और भारत के मंदिरों को आधुनिक युग के साथ जोड़ने का एक महान संकल्प है। यह यात्रा युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रही है। मुझे गर्व है कि मैं इस अभियान का हिस्सा बन सका। महासंगम यात्रा भीमाशंकर से नासिक, वडोदरा, सोमनाथ और द्वारका तक का सफर तय करेगी।

महासंगम यात्रा में आईएमपीसी द्वारा युवाओं को सनातन संस्कृति और मंदिर प्रबंधन से जोड़ना, मंदिरों में डिजिटल बुकिंग और तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा देना आदि प्रयास किये जा रहे है।

Advertisement