महर्षि वाल्मीकि का जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक : कबीरपंथी
वाल्मीकि जयंती पर गांव निगदु में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी व स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने शिरकत की। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने मानवता का संदेश दिया। वाल्मीकि केवल रामायण के रचयिता ही नहीं, बल्कि मानवता, समानता और न्याय के प्रतीक हैं। उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अंधकार से प्रकाश की ओर, अन्याय से न्याय की ओर और भेदभाव से समानता की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को वाल्मीकि जी के विचारों को अपनाकर आपसी भाईचारे, प्रेम और एकता को मजबूत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देती हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि मेहनत, सदाचार और सत्य के मार्ग पर चलकर ही सफलता और सम्मान पाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में वाल्मीकि के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निगदु मंडलाध्यक्ष राजपाल नंबरदार हैबतपुर, बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के चेयरमैन कर्म सिंह जांबा, डॉ. बलबीर वर्मा, सुनीता तेहरी, कदम कारसा व बाबू राम स्वामी मौजूद रहे।