भिवानी में 13 को मनाया जाएगा महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह : गंगवा
गुरुग्राम, 3 जुलाई, (हप्र) : दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का निमंत्रण देने लोक निर्माण मंत्री गुरुग्राम के सेक्टर 47 पहुंचे। बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार में लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-47 में समाज द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंचे।
दक्ष प्रजापति जयंती समारोह 1 जुलाई को होगा
कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और प्रजापति समाज के गणमान्य जनों ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का पुष्प गुच्छ भेंट कर व फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर मंत्री रणबीर गंगवा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है, जिससे समाज का हर वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आगामी महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर 13 जुलाई को भिवानी में राज्य स्तर के कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
अधिक संख्या में पहुंचें दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में : गंगवा
गंगवा ने दक्ष प्रजापति समाज के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राज्य स्तरीय जयंती का निमंत्रण देते हुए लोगों को अधिकाधिक संख्या में भिवानी पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रदेश के हर जिला में जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में जयंती कार्यक्रम में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा दक्ष जैसे महापुरुष समाज को मार्गदर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं, ऐसे इष्ट देव के चरणों में हाजिरी लगाने के लिए जयंती कार्यक्रम में पहुंचे।
'नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर वर्ग को मान व सम्मान'
मंत्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है और वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र के साथ अंतिम छोर में बैठे वंचित वर्ग के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार ने इस समाज को उसका हक देकर उसका मान-सम्मान किया है।
गुरुग्राम से दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में रहेगी सक्रिय भागीदारी
इससे पहले मुख्य अतिथि मंत्री रणबीर गंगवा के गुरुग्राम पहुंचने पर समाज के लोगों ने भव्य अभिनंदन किया। दक्ष प्रजापति समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री गंगवा को आश्वस्त किया कि गुरुग्राम जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी रहेगी।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक छैलुराम, विजय, रविंद्र, रामगोपाल, नरेशगुरी, अनिल सिरस्वा, श्यामसुन्दर, बंसीलाल, संदीप, लखेसर, राम मेहर, शिव तेज सरपंच, यशपाल प्रजापत इंदर सिंह आर्य, धर्मबीर बघोरिया, रोशनलाल और कर्नल राम चंदू सहित गणमान्य मौजूद रहे।
दक्ष जयंती समारोह भिवानी में होगा : रणबीर गंगवा