28 को मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह : अनिल गर्ग
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह शाहाबाद में अग्रवाल महासभा के बैनर तले धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को अंतिम रूपरेखा देने के लिए अग्रवाल महासभा के प्रधान अनिल गर्ग गोलपुरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। यह कार्यक्रम 28 सितंबर को आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड के बैनर तले मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल, समाजसेवी नरेंद्र गर्ग (बल्ला) उद्योगपति तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष कलसाना मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल गर्ग गोलपुरा, सचिव हिमांशु अग्रवाल तथा कैशियर राकेश गर्ग बोबी ने बताया कि इस अवसर पर आर्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रधान रामलाल बंसल, अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धनपतराय अग्रवाल, एल्पाइन पब्लिक स्कूल एवं आइंसटाइन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दीपक सिंघल, केएमजी मिल्क फूड लिमिटेड के चेयरमैन वासुदेव गर्ग दिल्ली, समाजसेवी पुष्पिंद्र गर्ग लाटका कैथल तथा बंसल अस्पताल के संचालक रजत बंसल अति विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है इसमें कवि अनिल अग्रवंशी, खुशबू शर्मा, प्रवीण शुक्ल, विनीत चौहान तथा सुंदर कटारिया अपनी प्रस्तुति देंगे।
रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान आशुतोष गर्ग को सम्मेलन अध्यक्ष तथा दीपक गोयल बबलू को भोजन व्यवस्थापक की जिम्मेवारी सौंपी गई है।