महाराजा अग्रसेन ने सदैव समाजहित में कार्य किए : रामकुमार
महाराजा अग्रसेन सभा इन्द्री द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती का 40वां समारोह मेहता फार्म में आयोजित किया गय। मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश चंद गुप्ता व अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक रामकुमार कश्यप ने शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता व प्रदीप कांबोज भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन रश्मि गुप्ता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व वारसी म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। महाराजा अग्रसेन सभा के प्रधान पवन सिंगला व सभा सदस्यों ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पवन सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्शों से समाज को एकता, समरसता और सहयोग का संदेश दिया।
गवर्नमेंट चीफ व्हिप एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने सदैव समाजहित में कार्य किए। उनका जीवन हमें सिखाता है कि समाज में एकजुट होकर सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलाना सिखाता है। इस मौके पर सुभाष बंसल, संजीव कुमार गोयल, अमित गोयल, विकास बंसल, जय प्रकाश बसंल, सुभाष जिन्दल, जगदीश गोयल, जयपाल बसंल, वेद प्रकाश गोयल, वासु गोयल, राधे श्याम गर्ग, निशपाल गर्ग व अनूप सिंगला मौजूद रहे।