गांव संजौली में 36 बिरादरी की महापंचायत
पानीपत के गांव बापौली स्थित आर्य समाज मंदिर में 13 जुलाई को दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में बृहस्पतिवार को गांव संजौली के पूर्व सरपंच रिशीपाल पप्पू रावल के आवास पर बापौली व सनौली खुर्द खंडों के गांवों के 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों की महापंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता पंडित नक्षत्र गोयला खुर्द ने की। विभिन्न गांवों से आए गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों की 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यहीं 15 सदस्यीय कमेटी अब दोनों पक्षों से बातचीत करके समाधान का प्रयास करेगी। हालांकि आर्य समाज से जुड़े लोगों ने 27 जुलाई रविवार को गांव बापौली में हवन यज्ञ करने का ऐलान किया है। कमेटी में विजयपाल रावल पूर्व सरपंच, मोहकम छौक्कर एडवोकेट, रोशन छौक्कर पूर्व वाईस चैयरमेन, नर सिंह रावल सरपंच प्रतिनिधि, चूहड़ सिंह रावल पूर्व भाकियू जिला प्रधान, सूरभान रावल किसान भवन प्रधान, सुमित रावल मंडल अध्यक्ष भाजपा बापौली, दलीप शर्मा सरपंच ताजपुर, सालीम सरपंच पत्थरगढ़, जिले सिंह काबड़ी, ईशम सिंह सरपंच गोयला खुर्द, वजीर देशवाल सरपंच ताहरपुर, रिशीपाल पप्पू रावल पूर्व सरपंच संजौली, रणबीर देशवाल पूर्व सरपंच व धूमन सिंह पूर्व सरपंच खोजकीपुर शामिल है।