मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पत्रिकाएं विद्यार्थियों की सच्ची मार्गदर्शक : डॉ. रामपाल सैनी

करनाल, 5 दिसंबर (हप्र) डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका आर्य सिंधु का विमोचन किया। इसके लिए उन्होंने पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. सीमा शर्मा को बधाई दी। उन्होंने बहुत कम समय में...
करनाल में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका आर्य सिंधु का विमोचन करते प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 5 दिसंबर (हप्र)

डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका आर्य सिंधु का विमोचन किया। इसके लिए उन्होंने पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. सीमा शर्मा को बधाई दी। उन्होंने बहुत कम समय में अति उत्कृष्टता से आर्य सिंधु को प्रकाशित करने का कार्य किया। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि पत्रिकाएं विद्यार्थियों की सच्ची मार्गदर्शक एवं सूचना का माध्यम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पत्रिका में अलग-अलग संकायों के अनुभाग है, जिनमें कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों तथा अलग-अलग गतिविधियों का ब्योरा है, जो कॉलेज के बारे में सारी जानकारी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यह कार्य विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की मेहनत, लगन और सहयोग से पूर्ण हुआ है। डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि पत्रिकाएं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन तो करती है ही, साथ-साथ उनको यह भी प्रेरणा देती है कि वह जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़े। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को किताबों से मित्रता करने की अपील की और कहा कि पुस्तकें ही सफलता की कुंजी हैं। इनसे नाता जोड़कर विद्यार्थी सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर डॉ. संजय जैन, डॉ. मीनाक्षी कुंडु, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. अंशु जैन, प्रो. गुरुदेव सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ स्दस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments