जीएसटी दरों में सुधार बारे किया जागरूक
रेस्ट हाउस सबलपुर में जीएसटी जागृति अभियान के तहत डीईटीसी सेल्स एंड टैक्स आदितेन्द्र सिंह तक्षक ने व्यापारी वर्ग व ग्राहकों को जीएसटी नियमों में किए गए सुधारों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन सुधारों से हरियाणा...
Advertisement
रेस्ट हाउस सबलपुर में जीएसटी जागृति अभियान के तहत डीईटीसी सेल्स एंड टैक्स आदितेन्द्र सिंह तक्षक ने व्यापारी वर्ग व ग्राहकों को जीएसटी नियमों में किए गए सुधारों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन सुधारों से हरियाणा व्यापारिक दृष्टि से और अधिक सक्षम बनेगा। व्यापारियों व ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस अभियान का उद्देश्य केवल कर सुधारों की जानकारी देना ही नहीं बल्कि लोगों को भारत में निर्मित वस्तुओं को अपनाने व स्वदेशी की भावना को प्रोत्साहित करने का है।
उन्होंने व्यापारियों की शंकाओं को भी सुना तथा उनका समाधान किया। युवा भाजपा के पूर्व जिला प्रधान पुनीत बिंदल ने कहा कि जीएसटी में बदलाव होने से आम जनता को लाभ मिलेगा, वहीं व्यापारियों को विभिन्न तरह के टैक्स के स्लैब में से छुटकारा मिलेगा। नवनियुक्त मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष सतीश आडवाणी ने इसे सरकार का जनता के हित में बड़ा कदम बताया। सीए अविश सिंघल, ईटीओ प्रवीण कपिल व दीपक दत्ता ने जीएसटी नियमों में हुए बदलाव व घटाई की दरों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कृष्ण सैनी, दीपक बंसल, पवन गुजराल, जॉनी राणा आदि अनेक व्यापारी व ग्राहक उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement