मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

m- हलके की तरक्की का रास्ता अच्छी सड़कों से खुलता है : जय भगवान

भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए सड़क, शिक्षा और संचार के साधनों का होना बहुत जरूरी है। इसी लक्ष्य पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नायब...
पिहोवा में मंगलवार को सड़क का उद्घाटन करते भाजपा नेता जय भगवान शर्मा।  -निस
Advertisement

भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए सड़क, शिक्षा और संचार के साधनों का होना बहुत जरूरी है। इसी लक्ष्य पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिहोवा विधानसभा की सभी सड़कें सुंदर और मजबूत बनाई जा रही है, क्योंकि हलके की तरक्की का रास्ता अच्छी सड़कों से खुलता है। जय भगवान शर्मा ने मंगलवार को 334.14 लाख रुपये से बनने वाली ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्हाेंने कहा कि गांव रामगढ़ से बिछिया की सड़क का कार्य 117. 23 लाख, रामगढ़ रोड से पहाड़पुर माइनर बस्ती तक 71.46 लाख, कराह साहिब से अधोया तक 205.76 लाख, चीका रीड से कराह साहिब 11.88 लाख, चीका रोड से शाहपुर जोड़ा साहिब 54.83 लाख, चीका रोड से सतोड़ा 53.52 लाख, गुमथलागढू से डेरा फतेह सिंह 46.87 लाख व धनीरामपुरा अरुणाय बिलोचपुरा पर 73.55 लाख रुपए का बजट खर्च होगा।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments